कोरोना वीर के रूप में उम्दा पत्रकार जयप्रकाश गहलोत का हुआ सम्मान

कोरोना वीर के रूप में उम्दा पत्रकार जयप्रकाश गहलोत का हुआ सम्मान

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना काल में राज की व्यस्थाओं में व्याप्त खामियां को उजागर करना एवं अपराध जगत क्षेत्र में प्रशासन को मुस्तैद रहने सम्बन्धी पत्रकारिता करने एवं अपराधियों को बेनकाब करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्साहवर्धन करने हेतु पत्रकार जयप्रकाश गहलोत का सम्मान समारोह लूनकरनसर में स्व. श्रवण राम शर्मा लॉ चैंबर में रखा गया।
इस दौरान किसान नेता एड. महीपाल सारस्वत ने कहा कि जयप्रकाश गहलोत अपनी फील्ड के सबसे उम्दा पत्रकार है कोरोना काल में जिस निष्पक्षता एवं निडरता से उन्होंने अपना दायित्व निभाया है वो काबिले तारीफ है। सारस्वत के मुताबिक जयप्रकाश गहलोत लूनकरनसर से आते है यह कस्बे के लिए फक्र की बात है इनकी पत्रकारिकता की शैली युवा पत्रकारों के लिए सीखने हेतु एक मिसाल है। इस मौके पर एड अजीतसिंह सोलंकी, एड. अरिहंत बोथरा, एड. ब्रह्मानन्द पारीक एवं विकास चौधरी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |