मजदूर नेता के रूप में जोशी का कार्य अनुकरणीय,सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई

मजदूर नेता के रूप में जोशी का कार्य अनुकरणीय,सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सार्वजनिक निर्माण विभाग के स्टोर सुपरवाईजर रामप्रकाश जोशी गुरूवार को अपनी राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति हुए। इस मौके पर सानिवि कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्ष्ता अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य ने की। मुख्य अतिथि ईजी रामेश्वर चौधरी रहे। मुख्य अभियंता ईंजी रामेश्वर लाल चौधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि रामप्रकाश अपने स्टाफ व अधिकारियों दोनों के हमेशा चहेते रहे। पीडब्ल्यूडी व अस्पताल के अधिकारियों के बीच पुल की तरह थे। अपने परिवार को एकता की धूरी है साथ ही तीस बार रक्तदान कर मानव सेवा का अनुपम उदाहरण पेश किया है।अति मुख्य अभियंता ईंजी सिरोही ने कहा कि मन्नू जी कर्मचारी व मजदूर नेता के रूप में परिपक्व व्यवहार करते थे, हमेशा जायज बात के लिए तर्क संगत तरीके व संयत व्यवहार करते थे।इनके नेतृत्व में पीडब्लूडी मेडिकल सेक्शन का स्टाफ पूरे जोन का प्रदर्शन सबसे बढिय़ा रहा है। पीडब्ल्यूडी एम्पलाइज यूनियन के नागेश स्वामी ने बताया कि इस अवसर पर पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक परमेंद्र सिरोही, सानिवि के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर, ईंजी गणेशा राम,ईंजी जगत सिंह,ईंजी मुकेश गुप्ता,ईंजी राजीव गुप्ता,ईंजी पीके शर्मा,लोकतांत्रिक कर्मचारी महासंघ के सभापति शिवचंद तिवाड़ी,मजदूर नेता संतोष शर्मा,डॉ मुकेश बेनीवाल,डॉ पीडी तंवर,डॉ संजीव बुरी ने भी विचार व्यक्त किए और रामप्रकाश जोशी के व्यवहार व कार्य के प्रति समर्पण की प्रशंसा की।रामप्रकाश जोशी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर बीकानेर के साहित्यिक जगत के मालचंद तिवाड़ी,बुलाकी जी शर्मा,नवीन जी शर्मा,अरविंद व्यास ने भी अपना उद्बोधन दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |