
जोशी के प्रयासों से फिर संचालित हुआ एक मात्र कुंआ






खुलासा न्यूज,बीकानेर। नहरबंदी के चलते शहर में जहां पानी के लिये त्राही-त्राही हुई है। वहीं दूसरी ओर शहर में चल रहे एक मात्र फूलबाई कुएं की खराब हुई मशीन ने कोढ़ में खाज का काम किया। जिससे क्षेत्र सहित आसपास के लोगों के लिये जलापूर्ति की परेशानी ओर बढ़ गई। इसको देखते हुए मोहल्ले के सजग युवा हर्षवर्धन जोशी व रिपोर्टर दिनेश जोशी के प्रयासों से एक बार फिर यह कुंआ संचालित होने की स्थिति में आ गया और देर रात से क्षेत्र में जलापूर्ति संभव हो सकी। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले कुंए की मोटर खराब होने की वजह से पानी की सप्लाई बाधित हो गई। ऐसे में इस कुंए से अन्य मोहल्लों में जलदाय विभाग की ओर से नि:शुल्क भेज जा रहे पानी के टैंकरों तथा यहां अपने साधनों से पानी भरकर ले जाने वाले लोगों के लिये जल संकट के हालात पैदा हो गये। जब इसकी जानकारी इन दोनों युवाओं को मिली तो इन्होंने तुरन्त उर्जा व जलदाय मंत्री डॉ बी डी कल्ला और राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला से मुलाकात कर समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया। जिसके बाद बुधवार को विभाग के अधीक्षण अभियंता नफीस खांन,सहायक अभियंता सुनील पुरोहित,एईएन संतोष राठौड,जेईएन ललिता नेगी व कर्मचारी मनोहर लाल और आनंद ने सुबह से देर रात तक इस मशीन की दुरूस्ती करवाकर जलापूर्ति सुचारू करवाई। इसको लेकर मोहल्लेवासियों ने इन दोनों युवाओं तथा मंत्री और अनिल कल्ला का आभार जताया। गौरतलब रहे कि शहर में जितने कुंए है,उनमें अधिकांशत बंद पड़े है। महज एक फूलबाई कुंआ ही संचालित हो रहा है। जिससे शहर के अनेक इलाकों में जलापूर्ति इन दिनों की जा ही है। नहर बंदी के दौराना रोजाना इस कुंए से पचास से अधिक पानी के टैंकरों से आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा रही है। बताया जा रहा है कि 16 साल के अन्तराल के बाद इस कुंए की मशीन की मरम्मत का कार्य हुआ है।


