जोशी पंचतत्व में विलीन, पीपीई किट पहनकर दी मुखाग्नि

जोशी पंचतत्व में विलीन, पीपीई किट पहनकर दी मुखाग्नि

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के पूर्व विधायक गोपाल जोशी गुरुवार सुबह पंचतत्व में विलीन हो गए। पांच दशक तक बीकानेर की राजनीति में सक्रिय रहने वाले जोशी को उनके बेटे सहित पोतों ने मुखाग्नि दी तो परिजनों की आंखों से अश्रुधारा बह पड़ी। कोरोना वायरस से संक्रमित जोशी का बुधवार को जयपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। जोशी को बीकानेर में “बाऊसा” नाम से ही संबोधित किया जाता था।जोशी का शव जयपुर से सीधे जोशियों की बगीची ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार की पहले से तैयारी की हुई थी। उनका शव घर नहीं ले जाया गया। सभी औपचारिकाएं जोशियों की बगीची में ही पूरी की गई। उनके बेटे व भाजपा नेता गोकुल जोशी सहित तीन बेटों व पोतों ने अंतिम विदाई दी। सभी परिजनों ने पीपीई किट पहन रखी थी। किट में ही मुखाग्नी दी गई और चारों और फेरी लगाई गई। अंतिम संस्कार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला भी शामिल हुए। इसके अलावा शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराना, अविनाश जोशी, जतिन सहल भी उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |