मजाक मंहगी पड़ी: मजाक में लाइट बंद की दोस्त ने अपने साथी को तीन मंजिल से फेंका

मजाक मंहगी पड़ी: मजाक में लाइट बंद की दोस्त ने अपने साथी को तीन मंजिल से फेंका

जयपुर। मामूली विवाद में एक युवक ने अपने ही साथी को उठाकर तीन मंजिल से नीचे सड़क पर फेंक दिया। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाना तो दूर वहां से भागने की तैयारी करने लगा। लेकिन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसके अन्य साथियों ने भी उसे पकड लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। जांच कर रही मोती डूंगरी थाना पुलिस के एसआई राकेश कुमार ने बताया कि चंदन मंडल और रॉबिन बर्मन दोनो बिहार के ही रहने वाले हैं और पिछले काफी समय से जयपुर में ही ढाबों और अन्य जगहों पर काम कर रहे हैं। दोनो काफी समय से एक ही ढाबे पर अन्य साथियों के साथ काम कर रहे थे। सोमवार को रॉबिन और चंदन मंडल का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनो ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। लेकिन उस समय तो अन्य साथियों ने इनको छुड़ा दिया। लेकिन कल शाम फिर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो रॉबिन ने साथी चंदन को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। उसके सर पर गंभीर चोट लगी और हाथ—पैर कई जगह से फ्रेक्चर हो गए। पुलिस ने उसे एसएमएएस अस्पताल में भर्ती कराया। उधर रॉबिन अपने गांव भागने की फिराक में था लेकिन उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि पूरा विवाद मामूली से मजाक को लेकर हुआ था। चंदन ने मजाक में लाइट बंद कर दी थी तो रॉबिन ने गुस्से में उसे फेंक दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |