
बीकानेर में ओवरलोड वाहनों पर संयुक्त कार्यवाही, पुलिस ने सीज किए डम्परों को






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कलक्टर कुमारपाल गौतम के निर्देश के बाद शनिवार को ओवलोड वाहनों पर कार्यवाही करते हुए अवैध खनन परिवहन करते 5 डम्पर को सीज किया। पुलिस थाना नाल डम्परों को सीज किया गया है। जानकारी के अनुसार बिना वैध ई-रवन्ना के परिवहन कर रहे थे। डीटीओ ओमसिंह शेखावत और भारती नैथानी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की।


