जोईंट इंफोर्समेंट दल का गठन, चेक पोस्ट एनएच 62 स्थापित किया

जोईंट इंफोर्समेंट दल का गठन, चेक पोस्ट एनएच 62 स्थापित किया

खुलासा न्यूज़ लुणकनसर लोकेश कुमार बोहरा. राज्य सरकार ने कोविड-के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए महामारी सतर्क सावधानी जन अनुशासन दिशा निर्देश के क्रम में जॉइंट इंफोर्समेंट टीम का गठन किया। जिसमें उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार लूणकरणसर द्वारका प्रसाद शर्मा, नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मीणा, उप तहसील महाजन सुभाष शर्मा नायब तहसीलदार तहसील लुणकनसर, पुलिस थाना क्षेत्र कालू वृत अधिकारी पुलिस वृत लुणकरनसर विकास अधिकारी पंचायत समिति लुणकनसर शीला देवी थाना अधिकारी पुलिस थाना महाजन सहायक अभियंता इंदिरा गांधी नहर परियोजना महाजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लुणकनसर थाना अधिकारी पुलिस थाना कालू शामिल है, साथ में अर्जुनसर में चेक पोस्ट एनएच 62 पर स्थापित कर कर दिया, साथ ही अन्य राज्यों से आने वाली जातियों की आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्यता भी लागू कर दी गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |