हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की रणनीति बनी

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की रणनीति बनी

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर

बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।भीमसेन चौधरी पब्लिक पार्क में हुई यात्रा को लेकर बैठक

लूणकरणसर 27 दिसंबर । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को स्थानीय भीमसेन चौधरी पब्लिक पार्क में हुई । जिसमें गांव ओर कस्बे में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का प्रारूप तैयार किया गया । बैठक में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी के प्रति लोगों का नजरिया बदला है भाजपा की कुत्सित प्रयासों से जो उनकी छवि पेश की गई उसके विपरीत भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को देखकर आम जनता मे विश्वास जगा है इसलिए जिन स्थानों पर यह यात्रा नहीं पहुंच पाई वहां हमें जाना है और राहुल गांधी के इस अभियान को सफल बनाना है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सफल 4 साल पूरे होने की उपलब्धि हम लोग आमजन के बीच लेकर जायेंगे।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा ने बताया कि दो महीने तक चलने वाली इस पदयात्रा का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा। एआईसीसी की संचालन समिति ने निर्णय लिया है कि 26 जनवरी 2023 से पूरे प्रदेश में 2 महीने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलेगा। यह भारत जोड़ो का विस्तार होगा।

इस मौके पर पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पदयात्रा का नेतृत्व करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक या दो वरिष्ठ नेताओं को नियुक्त किया जाएगा । यह विशाल अभियान पदयात्रा के रूप में विधानसभा की सभी ग्राम पंचायतों, गांवो और मतदान केंद्रों को कवर करेगा। गांव और ब्लॉक स्तर-अभियान की शुरूआत ब्लॉक स्तर पर उद्घाटन बैठक से होगी। दो महीने के लिए पदयात्रा, हर गांव और मतदान केंद्र को कवर करेगी । सरपंच एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजाराम झोरड़ व प्रदेश कोऑर्डिनेटर विक्रम स्वामी ने बताया कि गांव-गांव में कांग्रेस का झंडा फहराकर गांव-गांव यात्रा शुरू की जाएगी। हर गांव में एक बैठक होगी। गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क कर यात्रा के मूल संदेश के साथ राहुल गांधी का पत्र सौंपा जाएगा।

इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा पंचायत समिति सदस्य सुरजाराम ज्याणी किशोरचंद्र रैगर मुरली जाखड़ पूर्व उपप्रधान अजय गौड़ कांकड़वाला सरपंच भूरसिंह बीका शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा राजपुरा हुड्डान सरपंच मोहनराम सारण खोखराणा सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल गोदारा खोडाला सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ डूडी महाजन सरपंच प्रतिनिधि अजमल शेख नकोदेसर सरपंच तेजाराम मेघवाल कालू सरपंच प्रतिनिधि दौलतराम डोगीवाल ढाणी पाण्डूसर सरपंच प्रतिनिधि सहीराम भादू बालादेसर सरपंच प्रतिनिधि पुरखाराम मूण्ड रामसरा सरपंच आदूराम मेघवाल गोपल्याण सरपंच प्रतिनिधि सुल्तान जाखड़ पूर्व सरपंच प्रेम प्रकाश सारण शंकरलाल शर्मा जीएसएस अध्यक्ष मूलाराम कळकळ रामलाल जांगू बनवारीलाल सारण शांति रामावत रजनी देवी पूर्व उप चेयरमैन मेघाराम मेघवाल महेंद्र गोदारा नरेश ओझा सद्दाम कुरेशी इस्लाम खां पड़िहार आत्माराम पूनिया कालूराम सियाग कंवरलाल सेठिया निर्मल दुगड़ तारासिंह उदम खां लाल खां दीनदयाल मुद्गल सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |