Gold Silver

जोगमाया माता जी का हुआ चुनरी श्रृंगार-पूजन, प्रसाद का किया वितरण

खुलासा न्यूज बीकानेर। दशनाम गोस्वामी मोहल्ले में स्थित जोगमाया माता जी की नवरात्रि के पहले दिन को चुनरी का श्रृंगार किया गया। अटल छत्र की जय के नारों से पूरा परिक्षेत्र गुंजायमान हो उठा। देर रात दर्शन, पूजन के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। जोगमाया माता जी की महिमा निराली है। यहां आकर मत्था टेकने वालों की माता हर मुराद पूरी कर देते हैं। ऐसे में नवरात्र में भक्तों का मेला लगता है। प्रत्येक सातम को विशेष पूजा की जाती है। ऐसे में दर्शनार्थियों की तादात काफी अधिक बढ़ गई है। पहले नवरात्र की शाम दीपों के साथ मंदिर में आरती उतारी। जोगमाया माता जी ने चन्द्र पुरी को दर्शन दिए। अटल छत्र की जय के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। ढ़ोल, मृदंग, घंटा- घडिय़ाल, नगाड़े की थाप और शंखनाद की करतल ध्वनि के साथ माता जी की आरती हर्षोल्लास से संपन्न हुई। इस दौरान आरती में विधायक जेठानन्द व्यास, पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, पुजारी मदन पुरी, रुघा पुरी, महेन्द्र पुरी, राजू पुरी, अंचल पुरी, शंकर बन राजा बन जीतू बन प्रकाश बन आरती के दर्शन किये प्रसाद का वितरण किया गया।

Join Whatsapp 26