
सडनडेथ में जीता जोधपुर,फाइनल में मारवाड़ क्लब से होगी खिताबी भिड़त






बीकानेर। 26 वां राज्यस्तरीय प्यूरोसन रेनुएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड मास्टर बच्ची गोल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में जोधपुर की टीमों की बीच खेला जा एगा। शनिवार को खेलें गये सेमीफाइनल मैचों में जोधपुर की दोनों टीमों ने जीत दर्ज की। आयोजन सचिव भरत पुरोहित के अनुसार पहला सेमीफाइनल मैच मारवाड़ क्लब जोधपुर ओर अजयमेरु अजमेर के बीच खेला गया। जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मारवाड़ क्लब जोधपुर एके डमी एकतरफा मुकाबले में 3-0 से मुकाबला जीता। पहले मैच के मुख्य अतिथि शिवकुमार जोशी रहे। आयोजन समिति के विजयशंकर हर्ष ने बताया कि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बीकानेर फ ुटबॉल क्लब एवं राज.जोधपुर अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें सडन डेथ में जोधपुर की टीम ने बीकानेर फुटबाल क्लब को 6-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच के अतिथि जेठानंद व्यास थे। मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि फाइनल मुकाबला दोपहर 3 बजे मारवाड़ क्लब जोधपुर एवम राज.जोधपुर अकेडमी मध्य होगा। आयोजन प्रवक्ता नवरत्न जोशी ने बताया कि मैन ऑफ द मैच जोधपुर के लक्की रहे। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला हो ंगे। विशिष्ट अतिथि शिक्षा निदेशक माध्यमिक हिमांशु गुप्ता,भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मगनसिंह राजवी होंगे। अध्यक्षता थानमल बोथरा अध्य्क्ष जैन पंचायती मंदिर कोलकता करेंगे। मैच रेफरीे पूनम,श्याम हर्ष, महावीर प्रसाद शर्मा ,तुलसीदास शर्मा रहे। विजेता ट्रॉफी डॉ डी. पी.जोशी की याद में दी जा रही है विजेता एवम उपविजेता ट्रॉफी गुरुकृपा गलास आर्ट द्वारा दिया जाता है।धर्मेंद्र फुटबॉल क्लब समिति के द्वारा प्रतिदिन अतिथीयों को पुरस्कार दिए जाते है, वही विजेता व्यक्ति गत पुरुस्कार तुलसीदास व्यास एवम उपविजेता व्यक्तिगत पुरुस्कार बुलाकीदास मारू के परिवार की ओर से दिए जाएंगे।


