
जोधपुर JNVU छात्रसंघ चुनाव, अरविंद सिंह ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव, रविंद्र सिंह भाटी ने लिखी जीत की स्क्रिप्ट, छात्र शक्ति में खुशी की लहर






जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए एसएफआई के अरविंद सिंह व एनएसयू्आई के हरेन्द्र चौधरी के बीच में रोमांचक मुकाबले में 905 मत के अंतर से पराजित कर दिया। पहले चार राउंड तक कांटे का मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंतिम राउंड में अरविंद सिंह ने एकतरफा अंदाज में बढ़त हासिल कर अपनी जीत निश्चित कर दी।
अरविंद सिंह को 5,142, हरेन्द्र चौधरी को 4,237, राजवीर सिंह बांता को 608 मत मिले। 44 मत नोटा के खाते में गए। जबकि 236 मत खारिज हुए।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |