जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट आज से नए नम्बरों से चलेगी

जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट आज से नए नम्बरों से चलेगी

जोधपुर। जोधपुर-हावड़ा-जोधपुर के बीच संचालित होने वाली हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर से हावड़ा के लिए सोमवार से नए नम्बरों के साथ संचालित की जाएगी। वर्तमान में यह ट्रेन गाड़ी संख्या12308 नम्बरों के साथ जोधपुर से संचालित की जा रही थी। जोधपुरवासियों को इस ट्रेन की सुविधा सप्ताह में 4 दिन ही मिल पाएगी। नई समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन पुराने आइसीएफ के स्थान पर नएएलएचबी रेक के साथ चलेगी। आज हावड़ा से जोधपुर आएगी हावड़ा से 3 अक्टूबर को रवाना हुई गाड़ी संख्या 02385 सोमवार को जोधपुर पहुंचेगी और शाम को 02386 नम्बरों के साथ हावड़ा के लिए रवाना होगी। वही 02387/88 सप्ताह में तीन दिन बीकानेर से हावड़ा के लिए संचालित होगीनए नम्बरों से यात्री हुए परेशान हावड़ा सुपरफास्ट के नंबर बदलने के कारण यात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हावड़ा सुपरफास्ट में अधिकांश यूपी, झारखंड़, बिहार-बंगाल के लोग यात्राकरते है। इन प्रदेशों में दुर्गा पूजा का महत्व अधिक है और इसके लिए अपने घर जाने के लिए लोगों ने पहले ही आरक्षण करवा लिया था। ऐसे में रेलवे द्वारा ट्रेन का नंबर बदलने के कारण यात्रियों को पुरानीहावड़ा में आरक्षण रद्द करवाकर नई हावड़ा में आरक्षण करवाना पड़ा

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |