जोधपुर- बीकानेर- हावड़ा सुपरफास्ट:16 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी 

जोधपुर- बीकानेर- हावड़ा सुपरफास्ट:16 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी 

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  जोधपुर- बीकानेर- हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। क्योंकि प्रयागराज रेल मंडल के नैनी जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस व 22308 बीकानेर- हावड़ा एक्सप्रेस 16 जनवरी तक प्रस्थान व वापसी में आगरा फोर्ट, इटावा, टूंडला, कानपुर, फतेहपुर व प्रयागराज स्टेशनों पर नहीं जाएगी। इन ट्रेनों को अछनेरा जंक्शन, आगरा कैंट, झांसी, मानिकपुर जंक्शन व प्रयागराज छिवकी होते हुए परिवर्तित मार्ग से हावड़ा तक चलाया जाएगा। इसी प्रकार रेलवे के प्रयागराज मंडल के सुजालपुर स्टेशन पर डीएफसी लाइन निर्माण कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है जिस कारण रेल यातायात प्रभावित होगा तथा गाड़ी संख्या 12323 हावड़ा – बाड़मेर सेवा 21 जनवरी को हावड़ा से तथा गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर- हावड़ा रेल सेवा 26 जनवरी को बाड़मेर से रद्द रहेगी। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस सेवा 26 जनवरी को बीकानेर से रवाना होगी व अपने निर्धारित मार्ग वाया अछनेरा, टूंडला, प्रयागराज, नैनी जंक्शन व मिर्जापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अछनेरा, आगरा कैंट, झांसी, मानिकपुर जंक्शन व प्रयागराज छिवकी होते हुए हावड़ा जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |