
जोधपुर एकेडमी की एकतरफा जीत






बीकानेर। पिरोसन रेनुएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के द्वारा आयोजित 26 वां राज्यस्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन का मैच डीएफए नागौर ओर जोधपुर एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जोधपुर एकेडमी ने 3-0 से मुकाबला जीता।आयोजन सदस्य नवरत्न जोशी ने बताया कि मैच के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय फूटबाल खिलाड़ी कृष्णचंद पारीक एवं जोधपुर डीएफए सचिव जयनारायण गहलोत थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जोधपुर के आकाश को गुरुकृपा ग्लास आर्ट द्वारा दिया गया।मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि कल दो मुकाबले खेले जायँगे पहला मुकाबला दोपहर 1.30 बजे उदय क्लब ओर मारवाड़ क्लब जोधपुर एवं दूसरा मुकाबला दोपहर 3 बजे कोटा फुटबाल क्लब ओर अजयमेरु क्लब अजमेर के मध्य खेला जाएगा। प्रेमचन्द पुरोहित के द्वारा टूर्नामेंट के प्रतिदिन लक्की ड्रा के माध्यम से भाग्यशाली दर्शक का पुरस्कार दिया जाता है। मैच रेफरी के रूप में महावीर प्रसाद शर्मा ,मनोज रंगा,तुलसीदास शर्मा ने निभाई। मैच के दौरान विजयशंकर हर्ष, सन्तोष रंगा,शंकर बोहरा,नारायण ओझा,आशु रंगा,शरद आचार्य, राजेन्द्र चांडक, मुकेश व्यास फुटबॉल खिलाड़ी मोजूद थे।


