
भारत में जॉबलेस रेट बढ़ा:नवंबर में बेरोजगारी दर 7.77% से बढ़कर 8.0% पर पहुंची,






भारत में अनएंप्लॉयमेंट रेट यानी बेरोजगारी दर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नवंबर महीने में जॉबलेस रेट बढ़कर 8.0% पर आ गई है, जो तीन महीने में सबसे ज्यादा है। पिछले महीने अक्टूबर में बेरोजगारी दर 7.77% थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) ने गुरुवार (1 दिसंबर) को बेरोजगारी दर के आंकड़ों को जारी किया है।
CMIE के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में शहरी बेरोजगारी दर पिछले महीने के 7.21% से बढ़कर 8.96% पर आ गई। जबकि, ग्रामीण बेरोजगारी दर 8.04% से घटकर 7.55% पर पहुंच गई। मुंबई बेस्ड CMIE के आंकड़ों पर इकोनॉमिस्ट्स और पॉलिसीमेकर्स पैनी नजर रखते हैं, क्योंकि सरकार अपने मंथली आंकड़े जारी नहीं करती है।
नवंबर महीने में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में रही
CMIE के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 0.1% पर पहुंच गई। यह देश भर में सबसे कम बेरोजगारी दर है। इस महीने में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में 30.6% रही।


