Gold Silver

शुरू हुआ नौकरी का महामेला, ऐसे करें आवेदन, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

Job Fair in Rajasthan: उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी इस जॉब फेयर के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा

Job Fair in Rajasthan: सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार ने 14000 से अधिक रिक्तियों के लिए ‘डिजिफेस्ट-जॉब फेयर- 2022’ (‘Digifest-Job fair- 2022’) नाम से एक रोजगार मेला आयोजित कर रही है. यह मेला 11, 12 और 13 नवंबर 2022 को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, रेजीडेंसी रोड, आईटी, जोधपुर में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार जो भी जॉब फेयर में भाग लेना चाहते हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ‘itjobfair.rajasthan.gov.in’ पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://itjobfair.rajasthan.gov.in/quickregister पर क्लिक करके भी इस जॉब फेयर के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. मेले में आईटी और कंसल्टेंसी, कृषि, हस्तशिल्प, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, आईटी हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर, शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग, आतिथ्य, रीको, विनिर्माण, मीडिया आदि सहित सभी क्षेत्रों के अकुशल/अनुभवी/अर्धकुशल उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. अब तक सत्तर हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है.

Job Fair Rajasthan में योग्यता

Jobs Fair में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं,B .A , B .SC , B .Com ,M .A , डिप्लोमा आदि होनी चाहिए.

Job Fair Rajasthan में इन डॉक्यूमेंट्स की होगी आवश्यकता

उम्मीदवार को राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए.
आवेदन की शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए.
आधार कार्ड
पहचान पत्र
शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

Job Fair Rajasthan के लिए ऐसे करें आवेदन

SSO पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
IT Job Fair पर क्लिक करें.
आधार के जरिए संबंधित विवरण भरें.
फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को भरे.
फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

Join Whatsapp 26