”जेएनवीसी थानाधिकारी ने मनगढ़त कहानी बनाकर की कार्यवाही ! , जाँच से हो जाएगा पर्दाफ़ाश”

”जेएनवीसी थानाधिकारी ने मनगढ़त कहानी बनाकर की कार्यवाही ! , जाँच से हो जाएगा पर्दाफ़ाश”

– एसपी को बताया दर्द
– जेएनवीसी में क़ब्ज़े को लेकर हुआ विवाद
बीकानेर । जेएनवीसी थानाधिकारी ने मनगढ़त कहानी बनाकर हमारे घर का सामान बाहर फैंका गया । थानाधिकारी ने महिपाल के साथ साँठ गाँठ कर कार्यवाही व मुकदमा दर्ज किया । ये आरोप संतोष पत्नी प्रताप बिशनोई ने लगाए । पीड़िता ने एसपी के सामने अपना दर्द बंया किया । थाने में दर्ज 346/19 उक्त अनवानी प्रकरण के जाँच बदलने की माँग की ओर बताया कि जाँच सही होने से षड्यंत्र का पर्दाफ़ाश हो जाएगा ।

यह है पूरा मामला
पीड़िता ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि मेरे घर पर क़ब्ज़ा करने की नियत से मय पुलिस ज़ाब्ता और महिपाल सिंह आदि ने घर का तमाम सामान बाहर फैंक दिया गया और मेरे साथ व मेरी बेटी के साथ छिना झपटी , मारपीट व लज्जा भंग की। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि इस संबंध में थानाधिकारी को प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन इस पर कोई कार्यवाही न करके थानाधिकारी ने उलटे हमारे ख़िलाफ़ मनगढ़त तरीक़े से मुक़दमा कर दिया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |