जेएनवीसी पुलिस ने 22 जगहों पर दबिश दी, तीन हिस्ट्रीशीटर सहित सात आरोपियों को दबोचा

जेएनवीसी पुलिस ने 22 जगहों पर दबिश दी, तीन हिस्ट्रीशीटर सहित सात आरोपियों को दबोचा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक्शन में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते गुरुवार को भी बीकानेर में अलग-अलग थानों की पुलिस टीमों ने कार्रवाई की है। जिसमें जेएनवीसी पुलिस ने सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में थानाधिकारी महावीर बिश्नोई के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने थाना इलाका के वंाछित अपराधियों, इनामी अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर, तस्करी सहित अनेक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाइ करते हुए अलग-अलग समय में 22 जगहों पर दबिश दी। जहां से पुलिस ने अपराधियों पृष्ठभूमि से जुड़े सात लोगों को शाति भंग में गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन हिस्ट्रीशीटर शामिल है। पुलिस ने पवनपुरी निवासी संजीव कुमार, उदासर निवासी देवीसिंह, उदासर निवासी विरेन्द्र शर्मा उर्फ लडडू, शिवबॉडी निवासी शिवराज बारासा, शिवबॉडी निवासी काशीराम गहलोत, वल्लभ गार्डन निवासी गुरदीपसिंह, शिवबॉडी निवासी आकाश वाल्मीकि ओर सुजर रेगर को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |