
जेके सुपर सीमेंट ने बच्चों को मेधा अवार्ड से किया सम्मानित





बीकानेर । जेके सुपर सीमेंट कंपनी द्वारा चलाये गये केम्पन के दौरान वर्तमान में कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लेकर आने वाले प्रतिभावन विद्यार्थियों को सम्मान किया जायेगा। इसी क्रम में सोमवार को कंपनी द्वारा उत्सव होटल में एक कार्यक्रम आयोजित कर 5 बच्चों का मेधा अवार्ड सम्मान किया गया। जिसमें मुकेश कुमावत पुत्र मेघराम गेदर को प्रमाण पत्र व सम्मान राशि देकर सम्मान दिया गया। स्टेट हैड टैक्नीकल सुरजभान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जेके सीमेंट हमेशा सामाजिक सरोकार में आगे रहता है। इस वर्ष कंपनी ने ठेकेदारों के बच्चों के बोर्ड पर अच्छे प्रतिशत आने पर उनको सम्मान दिया है। प्राय: देखा जाता है कंपनी हो या कोई संस्था अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों के बच्चों को आगे लेकर आने की कोशिश करती है लेकिन जेके सुपर सींमट कंपनी ने सबसे हटकर काम किया है। उन्होने अपने कंपनी से जुडे ठेकेदारों के बच्चों को आगे लेकर आने का काम किया है जिससे की उनके बच्चों को आगे बढऩे का मौका मिले। इस मौके पर एरिया मैनेजर अमित पारीक, बीओ यूसुफ अली पंवार, तकनीकी अधिकारी सुरेन्द्र कुमावत, व शिवम् शर्मा, साइट इंजीनियर रमेश कुमावत, विपण्न अधिकारी अशोक कुमार उपस्थित थे।


