[t4b-ticker]

जिप्सम से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

बीकानेर। दंतौर. पुलिस व खनिज विभाग की उदासीनता के चलते क्षेत्र में अवैध जिप्सम खनन जोरों पर चल रहा है। एक अवैध जिप्सम से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। क्षेत्र में बल्लर, कुम्हारवाला ढेर, 20 एसएमडी, मिरनवाला सहित कई जगह से अवैध जिप्सम खनन कर दंतौर क्षेत्र की पीओपी फेक्ट्रियो में पहुंचाया जा रहा है। इससे राज्य सरकार को रोजाना लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है। वही अवैध जिप्सम से भरे वाहनों के तेज गति से चलने पर आए दिन दुर्घटना भी हो रही हैं लेकिन खनिज विभाग व पुलिस ध्यान नहीं दे रही है

Join Whatsapp