जियो का नेटवर्क डाउन:जियो के नेटवर्क में आ रही दिक्कतें, कॉल-इंटरनेट यूजर्स परेशान - Khulasa Online जियो का नेटवर्क डाउन:जियो के नेटवर्क में आ रही दिक्कतें, कॉल-इंटरनेट यूजर्स परेशान - Khulasa Online

जियो का नेटवर्क डाउन:जियो के नेटवर्क में आ रही दिक्कतें, कॉल-इंटरनेट यूजर्स परेशान

मुंबई। रिलायंस जियो का नेटवर्क डाउन हो गया है। नेटवर्क को लेकर बुधवार सुबह करीब 9 बजे से दिक्कतें आ रही हैं, जो अभी तक सही नहीं हुई हैं। इसकी वजह से हजारों जियो ग्राहक परेशान हो रहे हैं। ग्राहक ना तो कॉल कर पा रहे हैं और ना ही इंटरनेट एक्सेस हो रहा है। हालंकि, जियो की तरफ से अब-तक इस मामले में कोई सफाई नहीं आई है। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जियो की सर्विस पूरे देश में बाधित नहीं हुई है। केवल कुछ राज्यों में जियो की सर्विस डाउन हुई है। कंपनी की टेक्निकल टीम इसे सही करने में जुटी हुई है और जल्द ही इसे सही कर लिया जाएगा।
देश के अलग-अलग हिस्सों से जियो के नेटवर्क में दिक्कतों की शिकायतें आ रही हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों के लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं। जियो के नेटवर्क में आई इन दिक्कतों के बाद ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में प्तद्भद्बशस्रश2ठ्ठ ट्रेंड करने लगा।
अभी तक इस हैशटैग के साथ नेटवर्क की शिकायत को लेकर करीब साढ़े 5 हजार ट्वीट हो चुके हैं। जियो से पहले सोमवार देर रात फेसबुक, वाट्सऐप और इंस्टाग्राम भी 6 घंटे के लिए डाउन रहा था। तीन दिन के अंदर ये दूसरा मामला है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1त्न से ज्यादा टूटा
जियो के नेटवर्क डाउन होने की खबर का असर रिलायंस के शेयर पर देखने को मिल रहा है। हृस्श्व पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1त्न से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
देशभर में जियो के 44.32 करोड़ यूजर्स
40प्रतिशत यूजर्स की स्क्रीन पर नो सिग्नल का मैसेज
रियल टाइम इंफोर्मेशन प्रोवाइडर डाउनडेटेक्टर के मुताबिक जियो के हजारों यूजर्स को नेटवर्क संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 4 हजार लोग अब तक शिकायत कर चुके हैं। इनमें से 40त्न की स्क्रीन पर नो सिग्नल का मैसेज आ रहा है।
ग्राहकों के मोबाइल में ‘नो नेटवर्क’ का एरर
यह एक जियो यूजर के फोन की स्क्रीन है, जिसमें मोबाइल नेटवर्क नॉट अवेलेबल का मैसेज नजर आ रहा है।
यह एक जियो यूजर के फोन की स्क्रीन है, जिसमें मोबाइल नेटवर्क नॉट अवेलेबल का मैसेज नजर आ रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और इंस्टा की सर्विस हुई थी डाउन
इससे पहले सोमवार को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम की सर्विस कई घंटों तक डाउन रही थी। ऐसा पहली बार हुआ था, जब दुनियाभर में तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सर्विस घंटों बंद रही। इससे दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स परेशान हुए थे और फेसबुक के शेयर में भी भारी गिरावट आई थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26