जियो एक दिन में ही पलटा : 24 घंटे के अंदर वैलिडिटी घटाई

जियो एक दिन में ही पलटा : 24 घंटे के अंदर वैलिडिटी घटाई

रिलायंस जियो अपना सबसे सस्ता डेटा प्लान लॉन्च करने के बाद 24 घंटे के अंदर ही पलट गया है। एक दिन पहले कंपनी 1 रुपए में 30 दिन वैलिडिटी के साथ 100MB डेटा ऑफर कर रही थी। लेकिन कंपनी ने आज इस प्लान को महंगा कर दिया है। अब इस प्लान में सिर्फ 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 10MB डेटा मिल रहा है यानी 29 दिन की वैलिडिटी और 90MB डेटा कम हो गया है। इसे पैक वैल्यू सेक्शन में Other Plans के तहत लिस्ट किया गया है।

पुराने और नए स्क्रीनशॉट से साफ हो रही स्थिति
नए स्क्रीनशॉट में ये साफ पता लग रहा है कि अब इस प्लान में 1 रुपए में एक दिन की वैलिडिटी और 10MB डेटा मिलेगा। इस हिसाब से यूजर को अब पुराने डेटा प्लान की तुलना में डेटा और वैलिडिटी में 90% का नुकसान होगा। जियो का ये एक्शन यूजर्स के लिए सरप्राइज है। अब यूजर को 100MB डेटा के लिए 10 रिचार्ज कराने होंगे। इसके बाद भी वैलिडिटी सिर्फ 10 दिन ही रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |