जिले की इस तहसील में चोरों के हौसले बुलंद

जिले की इस तहसील में चोरों के हौसले बुलंद

बीकानेर। नोखा में लगातार तीसरे दिन भी वारदात को अंजाम देते रहे चोर पहले दिन 10 हजार रुपये निकले सारुण्डा गांव के व्यक्ति के पॉकेट से दूसरे दिन 75 हजार रुपये का बैग छीनकर अज्ञात चोर हुवे फरार तीसरे दिन नोखा के नागौर रोड पर वीर तेजा जनरल स्टोर पर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम। दुकान के मालिक सीताराम ने बताया कि गल्ले में से रुपए व परचून का सामान चुरा कर ले गया चोर दुकान के पीछे से छत पर चढ़ा चोर और ऊपर बने दमदमें में लगा गेट तोड़कर किया दुकान में प्रवेश ओर दिया वारदात को अंजाम। परर्चून व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग पानेचा ने बुलाया नोखा के व्यापारियों को व्यापारी इक_े होकर पहुंचे नोखा थाने नोखा सीआई रानी दान से की मुलाकात कहां चोरों पर अंकुश लगाया जाए लगातार हो रही है नोखा में वारदात नहीं पहुंच रही है पुलिस चोरों तक।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |