जिला प्रमुख ने किया क्षतिग्रस्त सड़क का लोकार्पण

जिला प्रमुख ने किया क्षतिग्रस्त सड़क का लोकार्पण

महाजन। कस्बे में सोमवार को जिला प्रमुख सुशीला सिंवर ने ग्राम पंचायत द्वारा उपतहसील कार्यालय परिसर में किये गए सीसी ब्लॉक सड़क का लोकार्पण किया । जो लोकापर्ण से पहले से ही जगज जगह से उखड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया की लोकार्पण से पहले सीसी ब्लॉक सड़क जगह जगह से उखड़ चुकी है। तहसील परिसर में किये गए घटिया निर्माण की शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से की थी । गौरतलब है कि सीसी ब्लॉक सड़क की 2016 में स्वीकृति हुई थी । जिसका निर्माण भी 2016 अंत तक हो चुका था। जिसका सुचना पट्ट कार्यालय में लगा है। लेकिन घटिया निर्माण व शिकायतों के बाद लोकापर्ण तीन साल बाद हुआ है। लोकापर्ण बीकानेर जिला प्रमुख सुशीला सिंवर व लूनकरणसर विकास अधिकारी ने किया। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जगह जगज उखड़ी हुई सड़क का लोकापर्ण कर दिया। मगर उखड़ी हुई सड़क पर किसी का ध्यान नही दिया। पत्रकारों ने उखड़ी हुई सीसी सड़क के बारे में विकास अधिकारी से पूछा तो बिना जबाब दिए ही रवाना हो गए। लोकार्पण से पहले ब्लॉक उखडऩे से लोकार्पण महज मज़ाक बन कर रह गया । ग्रामीणों ने बताया कि सीसी ब्लॉक सड़क का निर्माण घटिया होने से अधिकारी लोकापर्ण करने से कतरा रहे थे। ग्रामीणों ने तीन साल पहले हुए काम की जाँच जिला प्रशासन से की है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |