Gold Silver

जिला अस्पताल में मेडिकल प्राचार्य को सुनाई खरी-खोटी

बीकानेर। शहर के बीचों बीच बनी सेटेलाईट अस्पताल में पिछले काफी दिनों से चिकित्सा व अन्य अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है। जिसको लेकर सोमवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अस्पताल समस्याओं को लेकर पहुंचा लेकिन मौके पर उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई भी नहीं था। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के बीएल हटीला अवकाश पर तो कांग्रेस प्रतिनिधियों ने बीकानेर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एसएस कुमार को मौके पर बुला लिया और उनको खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने बताया कि ये जिला अस्पताल शहर के बीचों-बीच होने के कारण आमजन को राहत मिले सके लेकिन ये आलम तो ये है कि अगर कोई महिला की डिलेवरी करवानी हो तो अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सा अस्पताल में नहीं आती है अगर आती है तो महिने में दो चार दिन इससे महिलाओं को मजबूरन पीबीएम या निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। वहीं सोनाग्राफी मशाीन पिछले काफी दिनों से बंद पड़ी है जिसको लेकर कई बार अवगत करवाने के बाद भी इसको चालू करवाने पर ध्यान नहीं दिया है। जिससे मरीजों को महंगें दामों में बाहर से सोनाग्राफी करवानी पड़ती है। एक कंपनी द्वारा डाईलीससे की मशीन का एमयू हो रखा है लेकिन वो भी आज तक चालू नहीं हो पाई है। जिससे भी मरीजों को पीबीएम जाकर डाईलीसेस करवाने जाना पड़ता है। इस पर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के बीच वार्ता हुई जिसमें एसएस कुमार ने कहा कि महिला चिकित्साक को रोजाना आने के लिए पाबंद कर दिया जायेगा। व सोनाग्राफी मशीन के लिए सीएमएचओ को कह दिया है दो तीन दिनों में शुरु हो जायेगी। व डाईलीसेस करने वाली कंपनी को नोटिस देकर जानकारी ली जायेगी कि ये अब तक चालू क्यों नहीं हुई है और इसे जल्द ही शुरु करे। वार्ता में प्रदेश सचिव राजकुमार किराडू, ्रपार्षद शिव शंकर बिस्सा, आन्नद सिंह सोढा, वसीम खिलजी, प्रफुल हटीला,सहित कार्यवाहक पीएमओ भूपेन्द्र यादव भी शामिल थे।

Join Whatsapp 26