
झूलेलाल से कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना






बीकानेर। रविवार की सुबह लिलिपोंड पब्लिक पार्क में सिंधी समाज की महिलाओं ने ईष्ट देवता झूलेलाल जी की पूजा अर्चना और अरदास करते हुए विश्व को कोरोना के आतंक से मुक्ति दिलाने की विा प्रार्थना की। ट्रस्ट सचिव तेजप्रकाश वलीरमानी एवं भारतीय सिंधु सभा महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि झूलेलाल जी के आदमकद दो कटआउट से लिलिपोंड पर जलदेवता का पूजन किया गया। मछलियों को अक्खा डाला एवं पल्लव डाल कर सर्वसमाज की सुख समृद्धि मांगी। संत श्री कंवरराम सिन्धी समाज ट्रस्ट धोबीतलाई के तत्वावधान में आयोजित चेटीचंड महोत्सव पखवाड़े के आयोजन-स्वरूप को परम्परागत रूप से कायम रखते हुए वर्तमान हालात के मद्देनजर प्रार्थनाओं में कोरोना से मुक्ति दिलाने की अरदास प्रमुखता से शामिल की गई। कान्ता हेमनानी,कमला सदारंगानी,र्वा लखानी, देवी नवानी, जय हेमनानी,रूकमणी नवानी,निर्मला हरवानी,लता हरवानी,ममता ग्वालानी, गोदी वलीरमानी, यशोदा देवी ने सिन्धी भजनों की प्रस्तुति दी गई। आरंभ में इस अवसर पर सिन्धी लोकनृत्य छेज की प्रस्तुति को निरस्त करते हुए समाज के श्रद्धालुओं ने सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की। सिन्धी टीचर सुरेश कुमार खेसवानी ने बीकानेर में चेटीचंड महोत्सव आयोजन की परम्परा पर प्रकाश डाला। आभार कन्हैयालाल ने ज्ञापित किया।


