झुका खाजूवाला का प्रशासन, अनिश्चितकालीन धरना 8वें दिन समाप्त 

झुका खाजूवाला का प्रशासन, अनिश्चितकालीन धरना 8वें दिन समाप्त 

खाजूवाला। भारत-पाक सीमा के नजदीक बसे खाजूवाला क्षेत्र में सरकारी व गोचर भूमि पर अवैध काश्त नष्ट करवाने और अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को पशुपालकों का 8वें दिन एसडीएम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हुआ। पशुपालको की जिद व गुस्से के सामने आखिर प्रशासन के एसडीएम व तहसीलदार को झुकना पड़ा। एसडीएम कार्यालय खाजूवाला पर पशुओं के लिए घास-फूस व भूमाफियाओं द्वारा आवागमन के लिए बन्द किये गए रास्तों को खोलने के लिए 5 पशुपालक भूख हड़ताल पर थे। जिनकी एसडीएम सन्दीप कुमार, तहसीलदार विनोद कुमार व एसएचओ विक्रम सिंह ने हस्तक्षेप के बाद अनशन तुड़वाया। पिछले कुछ दिनो से वार्ता का रास्ता नहीं निकाला गया जिससे किसानों में आक्रोश देखा गया। क्योंकि धरने पर बैठे पशुपालको का आरोप हैं कि दबंग लोग बारिश के समय सरकारी व अराजीराज भूमि पर अवैध काश्त कर आम रास्तों पर अतिक्रमण कर आवागमन के लिए बंद कर देते हैं। इसके अलावा बॉर्डर क्षेत्र नहरो का अंतिम टेल इलाका होने पर सिंचाई का पानी मुश्किल से पहुंचता हैं। ऐसे में यहां के लोगों का व्यवसाय पशुपालन पर टिका हुआ हैं। इसलिए अवैध काश्त कर भूमाफिया पशुपालको को सरकारी जमीन पर पशु चराने से रोकते हैं और विरोध करने पर मारपीट करते है। लेकिन खाजूवाला प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही की जाती हैं। इस दौरान बूटे खां, मनीराम भाम्भू, गफूर खां, हनीफ खां व इस्माईल खान आदि पशुपालको की भूख हड़ताल तुड़वाई गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |