
स्वच्छता में राज्य स्तर पर टॉप 3 में आने से झंवर ने बनाई अलग पहचान





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। स्वच्छता में नगर पालिका शहर राजस्थान के टॉप 3 शहरों में तृतीय स्थान पर रहा। इससे पहले नगर पालिका शहर नोखा जिले में हमेशा से प्रथम एवं संभाग में द्वितीय स्थान पर रहा है। यह कहना था शुक्रवार को यहां पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर का उन्होंने यहां एक प्रेस-वार्ता में बताया कि नोखा नगर पालिका स्वच्छता में बीकानेर जिले में प्रथम स्थान पर रहा है, वो नोखा पालिका के कर्मचारियों में नगर नागरिकों के कारण। उन्होंने बताया कि नोखा नगर पालिका शहर अपनी श्रेणी में राजस्थान के टॅाप 3 शहरों में तृतीय स्थान पर रहा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |