झंवर ने दर्ज कराया मुकदमा अवैध बार संचालित करने व धमकी देने का लगाया आरोप

झंवर ने दर्ज कराया मुकदमा अवैध बार संचालित करने व धमकी देने का लगाया आरोप

झंवर ने दर्ज कराया मुकदमा अवैध बार संचालित करने व धमकी देने का लगाया आरोप
बीकानेर। पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने शुक्रवार को जरिए इस्तगासा के आधार एक एफआईआर दर्ज करवायी है। जिसमें झंवर ने बताया कि कस्बे के वेयर हाउस के पास निवासी घनश्याम बिश्नोई मेरे वार्ड नंबर 18 में आवासीय कॉलोनी के मध्य संगम बार का संचालन कर रहा है, जिसका वार्ड वासी बारबार विरोध कर रहे हैं। झंवर ने बताया कि इस बार के लिए बिश्नोई ने नोखा नगरपालिका से रेस्टोरेंट की एनओसी ले रखी है जिसके आधार पर आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट मय बार का लाइसेंस जारी कर रखा है। झंवर के अनुसार पालिका की एनओसी पर तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी नरेन्द्र बापेडिया के हस्ताक्षर असली नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिशाषी अधिकारी के किये गये हस्ताक्षर के पत्र मंगवाये परन्तु रेस्टोरेन्ट की एनओसी पर जो हस्ताक्षर है वो नरेन्द्र बापेडिया के हस्ताक्षर से मिलान नहीं खाते उन हस्ताक्षर में फर्क है। झंवर ने नरेन्द्र बापेडिया के हस्ताक्षर की
प्रति संलग्न की है और बताया कि एनओसी पर अधिशाषी अधिकारी के ओरिजनल हस्ताक्षर नहीं होने का कागज आबकारी अधिकारी नोखा को पेश किया कि यह जो रेस्टोरेन्ट की एनओसी नगर पालिका नोखा से ली गई है डिस्पेच नंबर सही है परन्तु हस्ताक्षरों में फर्क है । झंवर के अनुसार उपरोक्त कार्यवाही से नाराज होकर घनश्याम विश्नोई 10 जून 2024 को शाम के समय लगभग 6 बजे मेरे पेट्रोल पंप पर ऑफिस में आया उस समय बजरंगलाल जोशी, देवकिशन जोशी पार्षद, हड़मान व्यास,
हंसराज बिश्नोई पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 04 एवं हंसराज बिश्नोई बैठे थे। 10 मिनट तक घनश्याम बिश्नोई ने हमारे पास बैठकर वार्ता की व जाते समय उसने धमकी भरे अंदाज में कहा कि ‘सीगरी निमंत्रण जो देता है उसे सीगरी निमंत्रण लेने के लिए भी तैयार रहना चाहिए’ यानि उसकी इनडायरेट धमकी थी यों कि मैंने बार की कार्यवाही की थी। मैंने जवाब दिया आपका निमंत्रण लेने के लिए में तैयार हूँ। पूर्व संसदीय सचिव झंवर ने कहा कि आरोपी घनश्याम ने तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी की हैसियत से नरेन्द्र बापेडिया के जो हस्ताक्षर अनापिा प्रमाण पत्र पर है वो कूट रचित है योंकि नरेन्द्र बापेडिया द्वारा किये गये हस्ताक्षर अन्य दस्तावेज पर है वो परिवाद के साथ पेश है। घनश्याम ने अपना फायदा पहुँचाने के लिए अपने छोटे भाई की पत्नि के नाम से संगम रेस्टोरेन्ट का कूटरचित अनापिा प्रमाण पत्र तैयार कर पैश किया है। झंवर की इस रिपोर्ट पर नोखा पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |