राजस्थान में कोरोना फ्री हुए झालावाड़ और जालोर: एक्टिव केस हुए जीरो, प्रदेश में आज 71 पॉजिटिव और 4 ने दम तोड़ा

राजस्थान में कोरोना फ्री हुए झालावाड़ और जालोर: एक्टिव केस हुए जीरो, प्रदेश में आज 71 पॉजिटिव और 4 ने दम तोड़ा

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हल्की पड़ने के साथ ही राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में जालोर और झालावाड़ जिले अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं। यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं बचा है। पिछले दो दिनों से दोनों जिलों में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया। एक भी मौत नहीं हुई।

वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रविवार को 71 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। 147 रिकवर हो गए। इसके अलावा चार मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई। ये मौतें अलवर, भरतपुर, नागौर और उदयपुर में हुईं। चारों जिलों में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

राजस्थान में अब तक 9.52 लाख लोग पॉजिटिव
राजस्थान में 4 जुलाई तक 9,52,734 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें 9,42,616 केस रिकवर हो गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या 1180 रह गई है। इनमें सबसे कम बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 2, धौलपुर में 4, डूंगरपुर में 2, जैसलमेर में 6, प्रतापगढ़ में 7 मरीज बचे हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव कोरोना केस अलवर में 337 और जयपुर में 215 हैं।

जिले का नाम आज नए संक्रमित आज मौतें एक्टिव केस
अजमेर 2 0 16
अलवर 13 1 337
बांसवाड़ा 0 0 1
बारां 0 0 1
बाड़मेर 0 0 27
भरतपुर 1 1 8
भीलवाड़ा 0 0 9
बीकानेर 9 0 33
बूंदी 0 0 1
चित्तौड़गढ़ 0 0 16
चुरू 2 0 13
दौसा 1 0 17
धौलपुर 0 0 4
गंगानगर 1 0 52
डूंगरपुर 0 0 2
हनुमानगढ़ 2 0 32
जयपुर 19 0 215
जैसलमेर 0 0 6
जालौर 0 0 0
झालावाड़ 0 0 0
झुंझुनूं 3 0 20
जोधपुर 2 0 93
करौली 1 0 11
कोटा 0 0 13
नागौर 2 1 37
पाली 0 1 15
प्रतापगढ़ 0 0 7
राजसमंद 0 0 25
सवाईमाधोपुर 2 1 20
सीकर 1 0 54
सिरोही 4 0 17
टोंक 4 0 29
उदयपुर 2 1 48
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |