
बीकानेर: घर में घुसा ओर डेढ़ लाख से ज्यादा के जेवरात लेकर हो गया पार






बीकानेर। शहर में चोरो के हौसले बुलंद होते जा रहे है। मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाने में चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी मुक्ताप्रसाद नगर निवासी चांदरतन सोनी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि सात अगस्त को कोई अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर करीब 1 लाख 60 रुपए के जेवरात चुराकर ले गया। इसमें एमएल लौंग और बाली, छ: जोड़ी पायल, 630 ग्राम चांदी, तीन जोड़ी मरम्मत के लिए आयी पायल, नग, अन्य सामान चांदी का, अंगुठी, बिछुडी चुराकर ले गया। परिवादी ने इन जेवरात की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए बताई है।


