Gold Silver

घर की अलमारी में से आभूषण चोरी किये

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र के गैरसरियों का मौहल्ला में रहने वाले मो. रफीक पुत्र बहादुर खान फड़बाजार ने नामजद आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। कोटगेट पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गुलशन, रज्जू पत्नी असलम, सजना पत्नी भादर, वाजिद पुत्र मस्तान अली व 3-4 अन्य निवासी गैरसरियों का मौहल्ला बीकानेर ने मेरे घर से अलमारी से 2600000 रुपये व 2 कड़े सोने व 2 अंगुठी सोने की अलमारी से चोरी कर ले गये है। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच संजय सिंह उनि को दी गई है।

 

 

 

 

Join Whatsapp 26