[t4b-ticker]

सोने-चांदी के गहने डबल करने का झांसा देकर लाखों के जेवरात किए पार

सोने-चांदी के गहने डबल करने का झांसा देकर लाखों के जेवरात किए पार

खुलासा न्यूज़। सोने-चांदी के आभूषण डबल करने का झांसा देकर आभूषणों की ठगी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में रामदेव जी मंदिर के पीछे करमीसर के रहने वाले गणेश पुत्र मुन्नीराम ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थी के मकान करमीसर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके घर पर एक महिला आई। महिला ने आभूषणों को डबल करने की बात कहीं। जिस पर घर की महिलाएं उसकी बातों में आ गय और उसे चांदी,सोने के आभुषण लाकर दिए। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात महिला उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण ठगी कर ले गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Join Whatsapp