घर की खिडक़ी तोड़ कर लाखों रुपये जेवर किये पार, 40 तोला सोना व 51 तोला चांदी पर हाथ साफ किया

घर की खिडक़ी तोड़ कर लाखों रुपये जेवर किये पार, 40 तोला सोना व 51 तोला चांदी पर हाथ साफ किया

बीकानेर बीकानेर के दंतौर में चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये सोने और चांदी के जेवर चोरी कर लिए। मनीरामडारा के घर पर हुई इस चोरी में चालीस तोला सोना और 31 तोला चांदी चोर ले गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। डॉग स्क्वायडभी आसपास के क्षेत्रों में छानबीन कर रही है लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।सोमवार देर रात दंतौर में चोरों ने मनीराम डारा के घर में घुसकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है। घर की खिडक़ी कोतोडक़र चोर घर में घुसे और अलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवरात निकाल लिए। सोने और चांदी के अलावा करीब डेढ़लाख रुपए नगद भी पड़े थे, जो चोर ले गए।माना जा रहा है कि चोरी करने वाले दो जने थे। खिडक़ी के पास से आगे तक दो तरह के पैरों के निशान चल रहे हैं।दंतौर थानाधिकारी जेठाराम मेघवाल ने मौके पर डॉग स्क्वायड बुलाई है। जो घर के अंदर ओर बाहर छानबीन कर रही है। दंतौरपुलिस को मौके से पैरों के पदचिन्ह मिले हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। जिसके आधार पर चोरों कापता लगाया जा रहा है।घर में इनके जेवरात चोरीपुलिस को दी गई लंबी-चौड़ी लिस्ट में तुलछादेवी पत्नी अर्जुनराम के सत्रह तोला सोने के बने जेवरात, रेखा पत्नी मांगी लाल केसाढ़े छह तोला सोने के जेवरात,सुनीता पत्नी रिछपाल के सात तौले सोने से बने जेवरात मांगीलाल पुत्र अर्जुनराम के चार तौले सोनेके बने जेवरात, रिछपाल पुत्र अर्जुनराम के दो तोले और जयपाल पुत्र अर्जुनराम के चार तोले सोने के जेवरात चोरी हो गए हैं। इसमेंरखड़ी, अंगूठी, तिनखा सहित अन्य जेवर है। इसी तरह अलग-अलग सदस्यों के 51 तोला चांदी के जेवर भी चोरी हो गए।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |