
बस से महिला यात्री के सूटकेस से जेवर हुए पार





बस से महिला यात्री के सूटकेस से जेवर हुए पार
बीकानेर बीछवाल थाना इलाके में श्रीगंगानगर सर्किल से लूणकरनसर जाने वाली बस में सवार महिला यात्री के सूटकेस से जेवर चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खींदासर निवासी दिलीप सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां मदन कंवर व पत्नी बतु कंवर बच्चों के साथ मौसी के यहां शादी में शामिल होने के लिए 24 मई को सुबह लम्भाणा भाटियान गांव से रवाना हुए। सुबह दस बजे श्रीगंगानगर सर्कल से लूणकरनसर जाने वाली निजी बस में सवार हुई। बस में एक काला शर्ट पहने व्यक्ति मिला, जिसने मदद के बहाने सूटकेस लेकर बस में रखा। मां व पत्नी बच्चों को कुरकुरे व आइसक्रीम दिलाने पास वाली दुकान पर गई। दस मिनट बाद आकर बस में बैठ गए। इस दरम्यान आरोपी ने सूटकेस से सोने-चांदी के जेवर निकाल लिए। माता व पत्नी लूणरकनसर पहुंचकर मामा नारायणसिंह की टैक्सी में बैठकर नाथवाना गए। वहां जाकर सूटकेस संभाला, तो जेवर गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



