[t4b-ticker]

अचानक ढाणी में आग लगने से लाखों रुपये के आभूषण व नगदी जलकर हुए राख

अचानक ढाणी में आग लगने से लाखों रुपये के आभूषण व नगदी जलकर हुए राख
बीकानेर। नोखा तहसील के गांव मुंदड़ में एक किसान की ढाणी में भीषण आग लगने से बड़ा नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंदड़ निवासी रामचंद्र नाई अपनी ढाणी गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पूर्वी रोही में बनाकर रहते हैं। आज सुबह वे ढाणी के पास बने पशु छापरे में पशुओं को संभाल रहे थे और दूध निकाल रहे थे, तभी अचानक ढाणी से आग की लपटें उठती देख वे दौडक़र पहुंचे। शोर सुनकर आसपास के किसान भी मौके पर पहुंचे और मिट्टी-पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन कच्चे छप्पर जलकर राख हो गए। आग में किसान का भारी नुकसान हुआ है। ढाणी में रखा एक लाख बारह हजार रुपए नगद, दो सोने की ठूसी, दो चांदी के कड़ला, दो आंवला पाजेब, दो मंगलसूत्र सहित अन्य आभूषण और घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। घटना की सूचना संबंधित प्रशासन को दे दी गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Join Whatsapp