अलमारी में रखे 6 लाख के जेवरात, 8 दिन बाद मिले गायब,पुलिस जुटी मामले की जांच में

अलमारी में रखे 6 लाख के जेवरात, 8 दिन बाद मिले गायब,पुलिस जुटी मामले की जांच में

सीकर। जिले के उद्योग नगर थाने में एक घर में अलमारी में रखे करीब 6 लाख रुपए के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के पीपली नगर रोड़ निवासी एक युवक ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है। पीड़ित युवक का कहना है कि वह 2 दिसंबर को अपने परिवार के साथ शादी समारोह में दांतारामगढ़ गया था। जहां से लौटने के बाद उसने जेवरात अलमारी में रखे थे। ज्वाइंट फैमिली होने के चलते उसने अलमारी पर ताला नहीं लगाया था। आठ दिन बाद जब उसने अलमारी देखी तो वहां से जेवरात गायब मिले। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उद्योग नगर पुलिस थाना के एएसआई नरेश चंद्र ने बताया कि पीपली नगर रोड़,नारुजी विहार के रहने वाले ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 2 दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ दांतारामगढ़ किसी शादी समारोह में गए थे। जहां से लौटने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी का हार सेट,रखड़ी समेत करीब 6 लाख रुपए के जेवरात अलमारी में रखे थे। 10 दिसंबर को जब किसी दूसरी शादी समारोह में उन्होंने जेवरात देखे तो जेवरात वहां से गायब थे। एएसआई नरेश ने बताया कि ओमप्रकाश सैनी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |