
सालासर से बीकानेर जा रही बस से गहने चोरी,पीडि़त ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला





सालासर से बीकानेर जा रही बस से गहने चोरी,पीडि़त ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
चूरू। चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में चलती बस में बैग से सोने और चांदी के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने रतनगढ़ थाना में चार लोगों के खिलाफ चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गोपालपुरिया निवासी रामेश्वरलाल जाट (55) ने रिपोर्ट दी है कि शुक्रवार को वह अपनी बहू और बेटी को लाने के लिए कनवारी गांव से गोपालपुरिया गया था। सुबह सवा नौ बजे सालासर से बीकानेर के लिए चलने वाली निजी बस में बैठकर कनवारी से रवाना हुआ था। गांव कुसुमदेसर के पास एक बार बस रुकी। जहां से तीन युवक बैठे। जिन्होंने बैग से सोने और चांदी के गहने निकाल लिए। उनको लेने के लिए एक सफेद रंग की कार आई। तीनों युवक कार में बैठकर भाग गए। उनको पकडऩे के लिए बस में सवार अन्य सवारी और हमने शोर मचाया और उनको पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वे कार में बैठकर भाग गए। चोरों ने बैग में रखे करीब 135 ग्राम सोने और तीन सौ ग्राम चांदी के गहने चोरी कर लिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर चार लोगों के खिलाफ चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


