ज्वैलरी की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

ज्वैलरी की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में देर रात को एक ज्वैलरी की दुकान में आग लग गई। जिससे काफी सामान जलकर नष्ट हो गया है। देर रात करीब ढाई बजे श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में स्थित इस दुकान से आग की लपटें वहीं पर काम कर रहे चौकीदार ने देखी। उसने सबसे पहले दुकान मालिक को फोन करके जानकारी दी, इसके बाद पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। थानाधिकारी वेदप्रकाश श्योराण स्वयं रात को मौके पर पहुंचे और दमकल को भी बुलाया। दमकल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
ये दुकान भादाणी कटले में सिकंदर कारीगर की है। जो कल रात अपनी दुकान बंद करके घर गया था। तब तक कोई घटना नहीं हुई। ऐसा माना जा रहा है कि रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट हुआ है, जिससे आग लगी और ढाई बजे आग तेज हो गई। समय पर आग पर काबू नहीं पाया तो आसपास की दुकानों तक फैल सकती थी। चौकीदार की तत्परता के चलते अन्य दुकानों में आग लगने से बच गई। कारीगर ने अभी ये नहीं बताया कि वहां सोने चांदी का कोई आभूषण भी खराब हुआ है या नहीं। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |