
ढाणी में आग लगने से जेवरात व अन्य सामान जलकर हुआ राख





बीकानरे। जिले के नोखा थाना इलाके में रहवासी ढाणी में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रहवासी ढाणी में अचानक आग लग गई आग इतनी तेज थी कि देखते देखते सब खुलकर जलकर राख हो गया। यह ढाणी महेन्द्र सिंह राजपूत की है जिसमें जेवरात, अनाज व कपड़े सहित घरेलू सामान रखा हुआ था। लेकिन एक चिंगारी ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया है। जिसमें उसकी मेहनत की कमनाई रखी हुई थी। अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता है। ग्रामीण रघुवीर सिंह, पाबूसिंह, गोरधन सिंह ने पीडि़त परिवार को सरकारी मदद देने की मांग की है।


