
बीकानेर/ घर में घुसकर ले गए आभूषण और नकदी, केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने और चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में परिवादिया ने समीर पठान,फिरोज पठान,प्रवीण,जहुर,दानिस पठान,अनिस पठान,सबनम,इरफान पठान,असलम पठान,सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी उसके घर में घुसे और तोडफ़ोड़ की। इस दौरान आरोपियों ने परिवादिया के घर से सोने की चैन,सोने की अंगूठी,बिछीया व 50 हजार रूपए नकदी के साथ-साथ कई तरह क दस्तावेज भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


