
ज्वैलर्स की दुकान में फिर सैंधमारी,लाखों का सामान पार






बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान में सैंधमारी हुई है। जिसमें लाखों का सामान पार होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार सेटेलाइट अस्पताल के पास स्थित पीआरजे ज्वैलर्स में अज्ञात जनों ने सोने व चांदी के सामान पार कर लिये। दुकान संचालक ने बताया कि चोर दुकान के पिछवाड़े से दीवार तोड़कर आएं। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के तारों को काट दिया। साथ ही चोरों ने लाईट कनेक्शन भी काट दिए। दुकान संचालक जब आज सुबह दुकान आया तो उसके होश उड़ गये। दुकान में सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद दुकान संचालक ने पुलिस को फोन कर इंतला दी। इस पर एसआई जगदीश सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होनें जांच पड़ताल शुरू की। हालांकि अभी तक इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि सामान कितने रूपये का और क्या क्या सामान गया है। फिलहाल पुलिस अनुसंधान कर चोरों का पता लगाने में जुट गई है।गौरतलब रहे कि लॉकडाउन के बाद ज्वैलर्स की दुकान में लूट व चोरी की वारदातें बढ़ जाने के बाद स्वर्णकार समाज में रोष है।

