जेवर बनाने के लिए दिये रुपये ज्वैलर्स व्यापारी ने हड़प लिये, धोखाधड़ी का मामला दर्ज - Khulasa Online

जेवर बनाने के लिए दिये रुपये ज्वैलर्स व्यापारी ने हड़प लिये, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ज्वैलर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि इस मामले में बीकानेर में मोहता सराय क्षेत्र में धनुषधारी हनुमान मंदिर के पास के निवासी राजेश कुमार सोनी पुत्र रेवन्‍तमल सोनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
बीकानेर में लक्ष्‍मीनाथ मंदिर पानी टंकी क्षेत्र में विनायक ज्‍वैलर्स के पास के निवासी जावेद अली पुत्र जफर ने शुक्रवार रात 9 बजे दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसने आरोपी राजेश सोनी को जेवर बनाने के लिये 4 लाख 60 हजार रुपये दिये। इन रुपयों की सुरक्षा के तौर पर आरोपी से तीन हस्‍ताक्षर सुदा चेक प्राप्‍त कर लिये। जब आरोपी से तय समय पर तैयार गहने मांगे गए तो आरोपी ने ना तो गहने दिये और ना रुपये वापस देने को सहमत हुआ।
ऐसे में आरोपी से सुरक्षा के तौर पर लिये गए चैक कैश करने के लिये बैंक में लगाये तो आरोपी राजेश सोनी के दिये हुए चैक भी बाउंस हो गए। परिवादी जावेद अली के अनुसार आरोपी राजेश सोनी ने उससे धोखाधड़ी की और षडयंत्रपूर्वक उसके रुपये हड़प लिये। मामले की जांच एएसआई मनीराम को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26