जेईएन से की मारपीट,नाराज कार्मिकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना

जेईएन से की मारपीट,नाराज कार्मिकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला स्थित जोधपुर डिस्कॉम के जेईएन से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद डिस्कॉम कार्मिकों ने कामकाज कंद कर धरने पर बैठ गये है। जानकारी मिली है कि कृषि कनेक्शन की फाइल में लेटलतीफी से नाराज कुछ ग्रामीणों ने जेईएन की पिटाई की। इस दौरान विभाग के कर्मचारियों ने भागते ग्रामीणों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। खाजूवाला में कृषि कनेक्शन व लोड बढ़ाने की मांग को लेकर कुछ लोग लगातार चक्कर काट रहे थे। इस पर लोड बढ़ा दिया गया लेकिन ग्रामीण संतुष्ट नहीं थे। इस पर मोहम्मद इरफान, सुखदेव धवल और मोहम्मद साबिर सोमवार को बिजली विभाग के ऑफिस पहुंच गए। पहले एईएन से मिले और बाद में जेइएन से मिलने पहुंचे। जेइएन अजय गोठवाल के साथ पहले गाली गलोच की गई और बाद में मारपीट की।जेइएन ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए रस्सी लगा रखी थी, जिसे तोड़कर मारपीट की गई। यह तीनों पिटाई करके भाग रहे थे, तब तक विभाग के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और गेट बंद करके इन्हें रोक लिया। बाद में पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है। गोठवाल ने तीनों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला पुलिस दर्ज कर रही है।
कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार
उधर इस घटना के बाद जोधपुर डिस्कॉम के खाजूवाला कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया। एईएन मनमोहन सिंह शेखावत सहित कार्मिक कर रहे धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों की मांग है कि जिन तीन युवकों को पुलिस के हवाले किया गया है, उन सभी को गिरफ्तार किया जाये।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |