कोविड संक्रमितों के लिये जीवन रक्षक बनेगा जीवनरक्षा कोविड सेन्टर - Khulasa Online कोविड संक्रमितों के लिये जीवन रक्षक बनेगा जीवनरक्षा कोविड सेन्टर - Khulasa Online

कोविड संक्रमितों के लिये जीवन रक्षक बनेगा जीवनरक्षा कोविड सेन्टर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोविड के बढ़ते हुए प्रकोप में एक तरफ जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वहीं उन्हें बेहतर चिकित्सा मुहैया करवाने की चुनौती भी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और इंस्टिट्यूशन्स के सामने आ रही है। सभी चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन अपनी अधिक से अधिक क्षमता के अनुरूप लोगों की सेवा सुश्रुषा में लगे हुए हैं। इन सब के इतर चिकित्सकों, अस्पताल प्रबंधन और नॉन कोविड मरीजों के लिए भी विकट चुनौती आन पड़ी है। अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज संक्रमण के डर से अस्पताल जाने से घबरा रहे हैं। उन्हें डर है कि अन्य बीमारियों के इलाज के दौरान कहीं वे कोरोना से संक्रमित न हो जाएं। लोगों की इसी दुविधा को दूर करने के लिए जीवन रक्षा हॉस्पिटल प्रबंधन ने कोविड मरीजों के लिए नोखा रोड स्थित हंसा गेस्ट हाउस में कोविड तथा पोस्ट कोविड उपचार के लिए एक समर्पित सेंटर स्थापित किया हुआ है। जीवन रक्षा हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंधक डॉ. पवन चौधरी ने बताया कि कोविड और नॉन कोविड मरीजों के लिए अलग-अलग समर्पित भवनों में चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाला जीवन रक्षा हॉस्पिटल सम्भाग का अकेला निजी क्षेत्र का अस्पताल है। डॉ. पवन ने आगे बताया कि अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए और शेष सभी तरह के चिकित्सकीय निदानों तथा उपचारों को बिना प्रभावित किए सम्पादित करने के लिए ही अलग-अलग भवनों में समर्पित सेवा देने का निश्चय किया गया। जहां कोविड उपचार के लिए नोखा रोड स्थित हंसा गेस्ट हाउस सुनिश्चित किया गया है वहीं शेष अन्य बीमारियों का इलाज अस्पताल के सार्दुलगंज स्थित भवन में ही बिना किसी बाधा के किया जा रहा है। लोगों से भी अपील है कि नॉन कोविड मामलों में बिना भयभीत हुए वे जीवन रक्षा हॉस्पिटल के सार्दुलगंज स्थित परिसर में चिकित्सकों से अपना उचित इलाज ले सकते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26