जीवन रक्षा हॉस्पिटल / गैस्ट्रो एवं लिवर सेंटर तथा एडवांस फीटल मेडिसिन एवं जेनेटिक सेंटर का शुभारंभ कल

जीवन रक्षा हॉस्पिटल / गैस्ट्रो एवं लिवर सेंटर तथा एडवांस फीटल मेडिसिन एवं जेनेटिक सेंटर का शुभारंभ कल

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जीवन रक्षा हॉस्पिटल समूह अपनी स्थापना से लेकर अब तक पिछले 4 वर्षों में बीकानेर के चिकित्सा जगत में अनेकानेक कीर्तिमान एवं नवीन सोपान स्थापित कर चुका है। विविध-विविध स्पेशलिटी एवं उनके विशेषज्ञ चिकित्सकों से शोभायमान हॉस्पिटल के डेडीकेटेड डिपार्टमेंट नक्षत्र की तरह आज पूरे बीकानेर संभाग में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। इसी श्रंखला में यह अस्पताल समूह अपने मेजर पूर्ण सिंह सर्किल स्थित सेंटर में बुधवार 17 अगस्त 2022 को गैस्ट्रो एवं लिवर सेंटर तथा एडवांस फीटल मेडिसिन एवं जेनेटिक सेंटर जैसी सुविधाओं का शुभारंभ भी करने जा रहा है।

हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. पवन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जहाँ हमारे गैस्ट्रो एवं लिवर सेंटर में डॉ. निशांत वर्मा (गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट) अपनी नियमित सेवाएं प्रदान करेंगे वही हमारे फीटल मेडिसिन एवं जेनेटिक सेंटर में डॉ. कृष्ण पूनिया अपनी नियमित सेवाएं शुरू करने जा रहे हैं। इन दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ शिशु एवं नवजात रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. सुचिता बोथरा तथा स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ के रूप में डॉ. भावना दास भी अपनी विशिष्ट सेवाएं प्रदान करेंगी।

जीवन रक्षा गैस्ट्रो एवं लिवर सेंटर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर निशांत वर्मा ने आगे जानकारी साझा करते हुए बताया कि हमारे सेंटर में एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, ERCP जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही भोजन नली, पेट, लिवर, पेनक्रियाज आंतों का कैंसर एवं टी बी, दस्त में खून आना पाइल्स एवं अल्सरेटिव कोलाइटिस, पेट में लंबे समय से दर्द एवं तिल्ली का बढ़ना, हेपेटाइटिस बी एवं सी, फैटी लीवर, मोटापे की वजह से लीवर में सूजन एवं लिवर सिरोसिस, पीलिया, शराब की वजह से लिवर की कमजोरी तथा खराबी, आहार नाल में रुकावट, खून की कमी, गेहूं से एलर्जी, पेट में पानी भरना आदि जटिल रोगों का निदान तथा उपचार सुलभ रहेगा।

फीटल मेडिसिन एवं आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण पूनिया ने बताया कि जीवन रक्षा हॉस्पिटल की एक यूनिट के रूप में वात्सल्य एडवांस्ड फीटल मेडिसिन एवं जेनेटिक सेंटर मेजर पूर्णसिंह सर्किल स्थित कैंपस के प्रथम तल पर संचालित किया जाएगा। यह बीकानेर में अपनी तरह का पहला संस्थान होगा जो कि वसुंधरा आईवीएफ जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ संयुक्त तत्वावधान में संचालित होगा। हमारे इस नवीनतम संस्थान की सेवाओं में गर्भवती महिलाओं के लिए 3D एवं 4D सोनोग्राफी, डेडीकेटेड गायनेक लेप्रोस्कोपिक (दूरबीन द्वारा) सर्जरी, हाई रिस्क प्रेगनेंसी केयर, टेस्ट ट्यूब बेबी (आईवीएफ) सर्विसेज, डेडीकेटेड जेनेटिक (गुणसूत्रों में विकार) काउंसलिंग आदि नवीन तकनीक पर आधारित उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

जीवन रक्षा हॉस्पिटल समूह का उद्देश्य बीकानेर संभाग में श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम स्तर की चिकित्सा सुविधाएं सुलभ करवाना है और समूह का यह प्रयास सतत जारी रहेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |