जीवन रक्षा हॉस्पिटल : इस तकनीकी से कैंसर रोगियों को मिलेगी राहत

जीवन रक्षा हॉस्पिटल : इस तकनीकी से कैंसर रोगियों को मिलेगी राहत

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  जीवन रक्षा समूह के प्रबंधक डॉ. पवन चौधरी से भविष्य की योजनाओं के बारे में जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी बहुप्रतीक्षित योजनाओं में कैंसर के इलाज के लिए जल्द ही बीकानेर संभाग में निजी क्षेत्र की पहली लिनियर एक्सीलरेटर मशीन का इंस्टॉलेशन कर बीकानेर को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में और अधिक सबल बनाना है। शीघ्रातिशीघ्र जीवन रक्षा समूह बीकानेर में लीनियर एक्सीलेटर मशीन की स्थापना कर देगा, जिसकी प्रक्रिया हॉस्पिटल प्रबंधन ने पहले से ही शुरू कर दी है।

डॉ. पवन चौधरी ने पूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस मशीन से कैंसर मरीजों को रेडिएशन से होने वाले साइड इफेक्ट कम होंगे। दरअसल यह मशीन सीधे-सीधे कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं को टारगेट करेगी जिससे सामान्य कोशिकाओं पर रेडिएशन का बुरा असर नहीं पड़ेगा। लीनियर एक्सीलेटर से कैंसर ट्यूमर वाले हिस्से पर सीधा रेडिएशन डाला जाता है, जो दूसरी कोशिका को खत्म करने के बजाय केवल कैंसर ट्यूमर को ही खत्म करता है। इसमें दूसरी मशीनों के मुकाबले कम रेडिएशन निकलता है, इसे चलाने के दौरान रेडिएशन ओंकोलॉजिस्ट का होना भी बेहद जरूरी है। जीवन रक्षा हॉस्पिटल में पहले से ही कैंसर सम्बंधित सभी तरह की सर्जरी आधुनिक तकनीक के अनुसार की जा रही है। इस नई मशीन को शीघ्र ही शुरू करने के पीछे जीवन रक्षा समूह का उद्देश्य सही मायनों में कैंसर संबंधित उपचार के मामले में बीकानेर संभाग को निजी चिकित्सा क्षेत्र में सबसे पहले अत्याधुनिक तकनीक युक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

ज्ञात रहे कि बीकानेर संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में जीवन रक्षा हॉस्पिटल ने बहुत ही कम समय में एक शानदार मुकाम हासिल किया है। इस अस्पताल की अभूतपूर्व सेवाओं को देखते हुए संभाग भर के मरीज आज किसी भी बीमारी के इलाज हेतु प्रथम चुनाव के तौर पर जीवन रक्षा हॉस्पिटल की तरफ रुख करते हैं। आधुनिक चिकित्सा पद्धति तथा नवीनतम चिकित्सकीय तकनीकों के समावेश के साथ-साथ जीवन रक्षा समूह अपने 4 से अधिक हेल्थ केयर सेंटर के माध्यम से संभाग भर की जनता को उत्कृष्ट गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |