जीत की दावेदारी के साथ नवरतन ने ठोकी ताल,कहा ३६ कोम के दम पर जीतूंगा चुनाव

जीत की दावेदारी के साथ नवरतन ने ठोकी ताल,कहा ३६ कोम के दम पर जीतूंगा चुनाव

बीकानेर। नगर की सरकार की लॉटरी निकलने के साथ ही शहर में पार्षद की दावेदारो की फेरियस्त बढ़ गई है और न केवल युवा बल्कि महिलाएं और बुजर्ग भी अपने वार्ड में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी समर में ताल ठोकने वाले अपनी जीत को लेकर इतने आत्मविश्वासी है कि उन्होंने वार्ड के विकास का रोड मैप तक तैयार कर लिया है। खुलासा न्यूज पोर्टल ने ऐसे ही दावेदारों से बातचीत कर उनसे जीत के आधार ओर पार्षद बनने की चाह पर चर्चा करेगा।

https://youtu.be/rheMDeRfb7U
खुलासा की ओर से शुरू की गई इस सीरीज की पहली कड़ी में वार्ड १९ से कांग्रेस की मजबूत दावेदारी कर रहे नवरतन सुथार से बातचीत की । ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित इस वार्ड में नवरतन ने अपनी जीत का आधार ३६ कोम का साथ होना बताया। साथ ही वार्ड के विकास के प्रति अपना संकल्प दोहराते हुए वार्ड के विकास के लिए अपनी रीति नीति को हमारे सामने रखा।

हमारा न्यूज पोर्टल इसी तरह हर वार्ड जे प्रबल दावेदारों से रूबरू होकर उनकी सम्भावना को तरासेगा

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |