जीप अनियंत्रित होकर पलटी तीन जने घायल

जीप अनियंत्रित होकर पलटी तीन जने घायल

बीकानेर। बीदासर से श्रीडूंगरगढ़ आ रही एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार तीन जने घायल हो गए है। दुघर्टना में जेतासर निवासी राकेश पुत्र मोहनराम गोदारा, कृष्ण पुत्र फुसदास स्वामी, सोनू पुत्र परमेश्वरगिरी घायल हो गए है। ऊधर से आ रहें डॉ विवेक माचरा मौके पर उपस्थित रहें। सेवादार मौके पर पहुंचे तथा घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। अत्यधिक चोटें होने के कारण तीनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26