बीकानेर संभाग: मुख्य अभियंता की गाड़ी को जीप ने मारी टक्कर, आरोपियों ने ड्राइवर के साथ की मारपीट

बीकानेर संभाग: मुख्य अभियंता की गाड़ी को जीप ने मारी टक्कर, आरोपियों ने ड्राइवर के साथ की मारपीट

हनुमानगढ़। रात को घग्घर डायवर्जन चैनल का निरीक्षण कर रहे जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता की सरकारी गाड़ी में टक्कर मारने, ड्राइवर के साथ मारपीट, गाली-गलौज कर राजकार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। इस मामले में ड्राइवर ने एक नामजद और एक अन्य के खिलाफ टिब्बी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के कर्मचारी किस्तुर चन्द्र (38) पुत्र लेखराम मेघवाल निवासी बरड़ासर तहसील सरदारशहर जिला चूरू हाल आरसीजेपी-6 कैनाल कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन ने बताया कि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता घग्घर डायवर्जन चैनल का निरीक्षण कर रहे थे। रात करीब 11 बजे वे घग्घर डायवर्जन चैनल के बाईं ओर पट्टे पर बुर्जी संख्या 40 से 35 की ओर जा रहे थे। रोही मसानी में बुर्जी संख्या 40 के अपस्ट्रीम की ओर मोघा के पास काफी भीड़ जमा थी। इस कारण वहीं गाड़ी रोकनी पड़ी। मुख्य अभियंता नीचे उतरकर पैदल ही मौके पर गए। रात करीब साढ़े 11 बजे पीछे से एक थार जीप आई। जब वह थार जीप को साइड देने के लिए अपना वाहन पीछे कर रहा था तो थार जीप के ड्राइवर ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद थार जीप से सुखासिंह निवासी सलेमगढ़ मसानी तहसील टिब्बी और उसका साथी उतरे। उसके पास आकर गाली-गलौज और मारपीट की। वह सहायता के लिए चिल्लाया तो उन्होंने उसकी गर्दन मरोड़ दी। जान से मारने की कोशिश की और ड्यूटी के दौरान राजकीय कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, गाड़ी को टक्कर मारने और एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्द किया है। मामले की जांच संगरिया वृताधिकारी प्रतीक मील कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |